पूर्णिया : खुशकीबाग में सजता है अवैध लॉटरी का बाजार, हर रोज सैकड़ों परिवार बनते हैं कंगाल

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। आज चमकेगी मेरी किस्मत, आज बनूँगा लखपति। यही सोचकर हर दिन सैकड़ों परिवार कंगाल बन जाते हैं। सैकड़ों परिवार की खुशियाँ इन्हीं अवैध लॉटरी की आग में भस्म हो जाती हैं। हर दिन सैकड़ों परिवार को लखपति बनाने का सपना दिखाने वाला ये अवैध लॉटरी गिरोह लोगों की जेबें खाली कर खुद लखपति बन जाते हैं।

बताते चलें कि शहर मुख्यालय के सदर थानाक्षेत्र के खुशकीबाग में हर दिन लॉटरी का बाजार सजता है, जहाँ हर रोज लखपति बनने का सपना लेकर सैकड़ो लोग इस अवैध लॉटरी के चक्कर मे फंस कर तबाह हो रहे हैं। इन अवैध लॉटरी के चक्कर मे फंसकर न जाने कितनों के घरों का चूल्हा नहीं जल पाता है।

विदित हो कि खुशकीबाग, गुलाबबाग, गिरजा चौक, प्रभात कॉलोनी, रामबाग, सिटी,लाइन बाजार, माधोपारा एवं बस स्टैंड सहित शहर के कई जगहों पर हर दिन लॉटरी का बाजार सजता है। यहां हर दिन लाखों रुपये की लॉटरी की बिक्री होती है। नाम न छापने की शर्त पर खुशकीबाग के एक लॉटरी विक्रेता ने बिफोरप्रिन्ट को बताया कि आसाम, बंगाल, यूपी और पंजाब से हर दिन कुरियर के जरिये लॉटरी मंगाई जाती है।

लॉटरी बेचने वालों ने बताया कि हम लोगों को कहां लॉटरी बेचनी है इसकी जगह फिक्स रहती है। पुलिस को भी सब पता रहता है। ये तो हम लोगों का रोज का काम है। इसलिए हम लोगों को पुलिस का कोई डर नहीं रहता है। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही कारवाई की जाएगी। लॉटरी कारोबार की बाबत पता लगाया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में गलत धंधा नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…