Purnia, Rajesh Kumar Jha : नगर निगम चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 16 सितम्बर से नॉमिनेशन शुरू हो चुका है. नॉमिनेशन शुरू होते ही सभी जनप्रतिनिधि वोटरों को रिझाने के लिये ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच बिफोरप्रिन्ट की टीम भी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 04,05,06 एवं 07 में जनता की पसंद को जानने के लिये जनता के बीच पहुंच गई है. जनता ने कहा कि तीन मेयर को हमलोगों ने देखा लेकिन विकास क्या होता है, आज तक हमलोगों को नहीं दिखा. हमलोगों को एक ऐसा मेयर चाहिये जिनसे रात के 2 बजे भी मिलना पड़े तो कोई परेशानी नहीं महसूस हो. ऐसा मेयर चाहिये जिनके पास शहर एवं शहर वासियों के लिए खुद का अपना विजन हो.
वार्ड की जनता ने कहा कि हमलोगों ने अभी तीन दिनों में कुमार आदित्य को छोड़कर एक भी मेयर पद के लिये किसी भी जनप्रतिनिधि को भाईचारे की तरह मिलते नहीं देखा. जनता अगर मेयर से मिलने भी जाये तो जनता को लगे कि वो किसी मेयर से नहीं बल्कि अपने भाई से मिल रहा है.
जनता ने कहा कि आज न मेयर का चुनाव हो रहा है, लेकिन कुमार आदित्य से आज से पहले भी कभी हमलोग मिलते थे तो लगता था कि अपने लोगों से मिल रहे है. किसी भी तरह का कोई भी काम हो या कहीं किसी पैरवी की भी जरूरत हो तो कहीं भी हमलोगों का एक भी रुपया खर्च नहीं होता था. ऐसे लोगों को ही मेयर बनना चाहिए.