Purnia : दो दिनों में बायसी थाने की नाक के नीचे कृषि विभाग ने 50 लाख रुपये की तीन ट्रक खाद जप्त कर बायसी थाने की नियत पर सवाल खड़े कर दिए

पूर्णियाँ बिहार

आखिर क्यों नहीं पकड़ पाता है बायसी थाना…पढ़ें पूरी खबर

Purnia, Rajesh Kumar Jha : पिछले दो दिनों में जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्र ने दालकोला चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की सहायता से तीन ट्रक खाद को जप्त कर बायसी थाने पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.जिसका कोई भी जबाब बायसी थानाध्यक्ष किसी के पास भी नहीं है.बताते चलें कि पिछले दिनों जिला कृषि पदाधिकारी को जानकारी मिली कि बंगाल के रास्ते दालकोला चेकपोस्ट होते हुए अवैध तरीके से खाद की कालाबाजारी की जा रही है.सूचना मिलते ही जिला कृषि पदाधिकारी ने टीम गठित कर दालकोला चेकपोस्ट पर अपना जाल बिछाया और दो दिनों में तीन ट्रक डीएपी खाद को जप्त कर बायसी थाने के सुपुर्द कर दिया.

जिसकी बाजार मूल्य तकरीबन 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है.जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा खाद के कालाबाजारी के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कारवाई मानी जा रही है.गौरतलब है कि पूर्णिया जिले में आज तक किसी जिला कृषि पदाधिकारी ने इन खाद माफियाओं के खिलाफ कभी इतनी हिमाकत दिखाई होगी. बताते चलें कि बायसी थाने की पुलिस गश्ती गाड़ी पूरी रात हाइवे पर रहती है.

उसके बाबजूद खाद की बड़ी-बड़ी ट्रक बेरोकटोक हाइवे में धूल उड़ाते हुए चल रही है.ये कैसे और किनके सह पर हो रहा है.कौन है जिनके इशारे पर ये खाद माफिया धड़ल्ले से अपना काम कर रहे है.इन खाद माफियाओं की ट्रक को बायसी थाना क्यों नहीं पकड़ पा रही है.आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है बायसी थाना की जो इन खाद माफियाओं पर हाथ नहीं डालना चाहते है.क्यों पुलिस इतनी मजबूर है.ऐसे कई सवाल है जिनके जबाब मिलने अभी बांकी है.