Purnia : कहते है जहाँ मजबूत और ईमानदार प्रशासक हो वहाँ विकास खुद ब खुद दिखने लगती है

पूर्णियाँ बिहार

स्वच्छ पूर्णिया,स्वस्थ पूर्णिया के लिये तैयार हुआ नगर निगम…
23 ब्रांड न्यू गाड़ियों से उठेगा कचड़ा…पढ़ें पूरी खबर

Purnia, Rajesh Kumar Jha : नगर निगम की बेहतरीन पहल. गली हो या चौराहा अब हर जगह समय से पहले कचड़ा उठेगा. नगर निगम पूर्णिया ने पूरे शहर की गंदगी को साफ करने के लिये 23 हाइड्रोलिक ट्विन बिन टिपर की खरीद कर ली है. कहते है जहां कहीं भी मजबूत और ईमानदार प्रशासक होगा, विकास खुद ब खुद दिखने लगेगा. बताते चलें कि वर्षों से पूर्णिया नगर निगम ने सफाई एवं कचड़ा उठाव के लिये हाइड्रोलिक ट्विन बिन टिपर गाड़ियों की खरीद के लिये विभाग को लिखा था. जो आज नगर आयुक्त आरिफ हसन के कार्यकाल में सम्भव हुआ.

बताते चलें कि पूर्णिया नगर निगम साफ-सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में गति लाने हेतु 23 हाइड्रोलिक ट्विन बिन टिपर की खरीद की गई. जिसमे आज पहले खेप में 12 हाइड्रोलिक ट्विन बिन टिपर एवं हाइड्रोलिक सीढ़ी को प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया गोरखनाथ ने हरी झंडी दिखाकर पूर्णिया की जनता को सुपुर्द कर दिया. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर नगर आयुक्त आरिफ हसन ने बताया कि आज 12 गाड़ियों की पहली खेप आ चुकी है. बांकी 11 गाड़ियां बहुत जल्द आ जायेगी.

नगर आयुक्त ने बताया की सभी गाड़ियों की रूट चार्ट दे दी गई है. स्ट्रीट लाइट के बारे में उन्होंने कहा कि हाइड्रोलिक सीढ़ी नहीं रहने की वजह से थोड़ी स्ट्रीट लाइट बदलने और लगाने में दिक्कतें आ रही थी. लेकिन अब किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिये. अब जहां भी स्ट्रीट लाइट खराब होगी या जहां नहीं लगी होगी उसे बहुत जल्द सुधार कर दिया जाएगा.