पूर्णिया : दो महीने पहले हुई थी शादी, आज उजड़ गई मांग, ससुर और दामाद की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। दो महीने पहले हुई थी शादी, आज उजड़ गई मांग। ससुर और दामाद की एक साथ सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर गुलाम सरवर अपने ससुर मो. निजामुद्दीन के साथ मोटरसाइकिल से बेलवाड़ी से पूर्णिया अपनी बेटी को देखने जा रहे थे, जो शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी।

रिकाबगंज के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगने के साथ ही दोनों ससुर-दामाद मोटरसाइकिल सहित दूर जा गिरे। फलस्वरूप दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों ट्रक छोड़कर फरार हो गए।

मृत मो. गुलाम सरवर का शव

उसी वक्त उसी रास्ते से गुजर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट सह समाजसेवी राजीव श्रीवास्तव ने अपनी गाड़ी रोकी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और डॉक्टर को दी। सूचना मिलते ही डॉक्टर और पुलिस अविलंब घटनास्थल पहुंच गए। डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोग इस दुर्घटना के बाद काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।

मृत मो. निजामुद्दीन का शव

समाजसेवी राजीव श्रीवास्तव के काफी समझाने बुझाने पर लोगों ने सड़क जाम हटा दिया। बताते चलें कि रिकाबगंज के पास आये दिन दुर्घटना होते रहती है। बताते हैं कि मृतक मो. निजामुद्दीन एक बड़े जमींदार और काफी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिये स्कूल खोलने के लिये जमीन दान कर दी थी। उनके जाने से आसपास के कई गांवों में शोक की लहर फ़ैल गयी। आसपास के गांवों के लोग उनको एक झलक देखने के लिये पहुंचने लगे हैं।

यह भी पढ़ें…