पूर्णिया/राजेश कुमार झा। ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे रामभक्तों की सेवा करने का पुण्य प्राप्त हुआ। ये बात मंत्री लेसी सिंह ने कही। वे पूर्णिया में आयोजित रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंची थीं। विदित हो कि रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पूरे शहर में विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवी द्वारा रामभक्तों की सेवा करने के लिये तकरीबन 128 स्टॉल बनाये गए थे।
सभी स्टॉलों में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हजारों रामभक्तों के लिये नींबू पानी, शर्बत, लस्सी, ठंडा पानी, दूध एवं मिठाई की व्यवस्था की गई थी, ताकि हजारों रामभक्त जब शोभायात्रा में नाचते-गाते निकलेंगे तो उनकी सेवा में कोई कमी न हो।
इन्हीं स्टॉलों में पूर्णिया की बेटी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने स्वयं खड़े होकर तकरीबन पांच घंटे तक शहर के अतिव्यस्ततम आरएन साव चौक पर हजारों रामभक्तों को लड्डू और पानी बांटती रहीं और रामभक्तों का आशीर्वाद लेती रहीं। इनकी भक्ति की चर्चा आज पूरे जिले में हो रही है। शहर के प्रबुद्धजनों ने कहा कि धर्म-कर्म में भी मंत्री जी का कोई जोड़ नहीं है।
यह भी पढ़ें…