पूर्णिया : जल, थल, वायु से करें मॉनिटरिंग तभी शराब सप्लाई की कमर टूटेगी : पाठक

Local news पूर्णियाँ बिहार

-मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा- वीआईपी हो या वीवीआईपी सबकी चेकिंग होगी
पूर्णिया/राजेश कुमार झा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान के फौरन बाद मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने चारों जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

इस बैठक में चारों जिले के डीएम, एसपी, ADM, उत्पाद अधीक्षक एवं एसएसबी कमांडेंट के साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि होली के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिले के सभी चेकपोस्ट एवं बॉर्डर एरिया को विशेष सतर्कता अभियान के तहत हर दिन चेकिंग अभियान चलायें।

VIP हो या VVIP सबकी चेकिंग होगी।बिना चेकिंग के कोई नहीं जाएगा। चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी जरूर करवाएं। होम डिलीवरी पर शिकंजा मजबूत करें। होमगार्ड की बहाली करें। चौकीदार से उनके क्षेत्र की रिपोर्ट लें। नेपाल और बंगाल सीमा पर चौकसी बढ़ाएं। जल, थल एवं वायु तीनों से मॉनिटरिंग करें तभी शराब सप्लाई की कमर टूटेगी। सभी बॉर्डर एरिया पर बड़ी गाड़ियों के साथ साथ साइकिल और बाइक पर विशेष नजर रखें।

यह भी पढ़ें…