पूर्णिया : हाउसिंग कॉलोनी में हुई दिलीप चौरसिया मौत के मामले में नया मोड़

पूर्णियाँ बिहार

-मृतक की पत्नी ने जमीन दलाल नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए एसपी को दिया आवेदन
कहा जब तक नंदू सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम और हमारे चारों बच्चे भूखे रहेंगे
पूर्णिया/राजेश कुमार झा। शहर के हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप चौरसिया की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी पूनम देवी ने इस पूरे प्रकरण में शामिल एक जमीन दलाल नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह के खिलाफ पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करते हए नंदू सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को कहा कि जब तक नंदू सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक हम और हमारे चारों बच्चे भूखे ही रहेंगे। इस आवेदन के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ को अविलंब कारवाई करने के आदेश दिए है। दूसरी तरफ हाउसिंग कॉलोनी के स्थानीय लोग भी कल राहुल कुमार महिवाल, आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, आईजी पूर्णिया प्रक्षेत्र सुरेश कुमार चौधरी, राहुल कुमार, जिलपदाधिकारी, पूर्णिया, एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर से मिलकर जमीन दलाल नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह के खिलाफ इस पूरे प्रकरण में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज करने के साथ निर्दोष लोगों को फंसाने एवं डराने धमकाने के खिलाफ गोलबन्द होकर आवेदन देकर जमीन दलाल नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग रखेंगे।

बताते चलें ये वही जमीन दलाल है जो सूरज वर्मा नाम के आदमी को फंसाने एवं जबर्दस्ती पुलिस पर दबाब बनाकर एफआईआर दर्ज करवाने के मामले में सात घण्टे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया था। पुलिस को इस जमीन दलाल की हरकत काफी नागवार गुजरी। लिहाजा पुलिस ने भी इस जमीन दलाल पर एक्शन के मूड पर आ गई है।

यह भी पढ़े…

https://beforeprint.in/news/bihar-news/sitamarhi-district-magistrate-sunil-kumar-yadav-gave-many-instructions-in-the-review-meeting-of-revenue/