महज 5 दिनों में हत्या,लूट एवं डकैती के 72 आरोपी गिरफ्तार, जिले में चले स्पेशल ड्राइव में 161 भेजे गए जेल, 750 आरोपी रडार पर, पढ़ें पूरी खबर …

पूर्णियाँ

पूर्णिया/ राजेश कुमार झा। क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने पूरे जिले में स्पेशल ड्राइव चलाकर 161 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.बताते चलें कि हत्या,लूट, डकैती,महिला उत्पीड़न सहित कई संगीन मामलों में विगत कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के दिशा-निर्देश पूरे जिले में स्पेशल ड्राइव चलाकर महज 5 दिनों में 161 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जिसमें 72 ऐसे आरोपी थे जिनपर हत्या,लूट, डकैती,महिला उत्पीड़न सहित कई संगीन मामले दर्ज थे.जो कई वर्षों से समाज में खुलेआम घूम रहे थे.जिनको पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं था। जो समाज में खुलेआम मनमानी कर रहा था.दूसरी तरफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मरंगा थाने का पूर्व थानाध्यक्ष मदन कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।

इसके अलावे शैलेंद्र सिंह सहित यूपी और राजस्थान के दो सिपाही को कर्तव्यहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि जिस थाने में दो दिनों तक कोई वारंटी अगर गिरफ्तार नहीं हुआ तो उस थानाध्यक्ष पर कारवाई होगी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ड्राइव में कई थानाध्यक्षों ने बेहतरीन काम किया है। जिसे पुरस्कृत किया जाएगा, उन्होंने कहा कि अभी तकरीबन 750 आरोपी है जिन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। दूसरी तरह बैठा विवाह भवन में चले गोलीकांड में जो भी लोग शामिल है और जिनका भी नाम एफआईआर में है,उन्हें किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।