पुलिस के ऊपर दबाब बनाने एवं सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न करने के मामले में होगी कार्रवाई तय, एसपी ने मंगाए फुटेज

पूर्णियाँ

पूर्णिया/ राजेश कुमार झा : शहर के हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप चौरसिया की मौत के मामले में फर्जी प्रेस क्लब अध्यक्ष नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह सहित तीन लोगों पर कारवाई होना तय हो गया है.मामले की जानकारी देते हुए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बिफोरप्रिन्ट को बताया कि 11 मार्च के दिन हाउसिंग कॉलोनी में हुई पूरे मामले का वीडियो फुटेज देखा जा रहा है।

होली के बाद दोषी व्यक्तियों पर कारवाई अवश्य की जाएगी.बताते चलें कि हाउसिंग कॉलोनी में 9 मार्च को दिलीप चौरसिया ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.मृतक के माँ-पिताजी के आने के बाद 11 मार्च को दाह संस्कार का काम होना था लेकिन फर्जी प्रेस क्लब अध्यक्ष नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह ने मृतक के परिजनों को गुमराह कर तकरीबन 7 घण्टे तक हाईवोल्टेज ड्रामा कर पुलिस पर दबाब बनाकर मृतक की पत्नी पूनम देवी,सूरज वर्मा सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करवा दिया.लेकिन मृतक की पत्नी जब पुलिस अधीक्षक दयाशंकर से मिली तो फर्जी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह की पूरी पोल खोलकर रख दी.एसपी दयाशंकर ने मृतक की पत्नी को आश्वासन देते निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों पर कारवाई करने की बात कही।

यह भी पढ़े..

https://beforeprint.in/news/uttarpradesh-news/kanpur-news/kanpur-aadhar-card-gave-happiness-after-two-years-a-deaf-and-dumb-girl-was-found-from-the-family/