पूर्णिया:-16 फरवरी(राजेश कुमार झा)दिल्ली भाजपा गलियारों में बिहार के सीमांचल लोकसभा सीटों की चर्चा काफी गर्म है.इस बार भाजपा सीमांचल की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार कर रही है.इस बार जदयू के हाथों से छीन सकती है पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल की लोकसभा सीट. बताते चलें की इस बार भाजपा ने जदयू के साथ गठबंधन कर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने के लिये अपनी अंतिम रणनीति पर काम कर रही है.
भाजपा इस बार सीमांचल की सभी लोकसभा सीटों पर अपनी जीत की मुहर लगाना चाहती है. बताते चलें कि पिछले साल गृहमंत्री अमित शाह पूर्णिया, किशनगंज,फारबिसगंज सहित पूरे सीमांचल का दौरा किये थे.इस दौरान उन्होंने सीमांचल के विकास को लेकर कई योजनाओं पर काम करने की बात कही थी. दूसरी तरफ पूर्णिया और कटिहार में जदयू के सांसद अपनी लोकप्रियता के दम पर पूरे दमखम के साथ जनता के चहेते बने हुए है.
जिसको देखते हुए नीतीश कुमार को फैसला लेने में काफी परेशानी हो सकती है.सूत्र बताते है कि नीतीश कुमार सीमांचल की सभी सीटों पर अपनी दावेदारी देगी.कारण ये है कि पूर्णिया और कटिहार दोनों सीट जदयू के खाते में है. किशनगंज में सेकेंड रनरअप रहे. सिर्फ एक अररिया सीट ही भाजपा के खाते में है.लेकिन दिल्ली भाजपा गलियारों में इस बार खिचड़ी कुछ और ही पक रही है.अब देखना ये है कि सीटों के तालमेल में पूर्णिया सहित सीमांचल की सभी लोकसभा सीटें किनके खाते में जाती है.