पूर्णिया बिफोरप्रिन्ट मीडिया का बड़ा खुलासा, सीमांचल का सबसे बड़ा स्मैक सरगना अपने राइट हैंड की गिरफ्तारी के बाद कहाँ हुआ फरार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha: स्मैक तस्कर अजहर उर्फ गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया पुलिस अजहर के बयानों के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर चुकी है.अजहर उर्फ गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद स्मैक तस्करों में हड़कंप मच गया है.इस मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर चुकी है.बताते चलें कि विगत दिनों 440 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार अजहर उर्फ गुड्डू ने पुलिस को बयान दिया था कि वो सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया गोला का रहने वाला मो0 एखलाक को स्मैक की डिलीवरी करनी थी. पुलिस अभी गिरफ्तार अजहर के बयानों को आधार मानकर जांच में जुट चुकी है.

सूत्रों की माने तो सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया गोला में करोड़ो के आलीशान मकान में रहने वाला शख्स मो0 एखलाक एक रिटायर्ड सरकारी शिक्षक का बेटा बताया जा रहा है.जिसने स्मैक के धंधे से विगत तीन वर्षों में अकूत सम्पत्ति बनाई है.पुलिस भी उस शख्स की तलाश में जुट चुकी है.सूत्रों के मुताबिक ये शख्स स्मैक तस्कर अजहर उर्फ गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद मो0 एखलाक फरार बताया जा रहा. सूत्रों की मानें तो सरसी थाना को भी इस शख्स की भनक पहले से थी.

लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की वजह से इस शख्स पर हाथ नहीं डाल रही थी.सूत्रों की माने तो अजहर उर्फ गुड्डू की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही नेपाल फरार होने की बात सामने आ रही है.जानकारी के मुताबिक नेपाल में मो0 एखलाक अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ शरण लिया हुआ है.फिलहाल पुलिस भी इस शख्स की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ बता पाएगी.