Purnia, Rajesh Kumar Jha : शनिवार देर रात चार बिगड़ैल पुलिस के हत्थे चल गए। यह तीस लाख की हुंडई अल्काज़ार को 120 की स्पीड से तो चला ही रहे थे साथ ही शराब के नशे में भी टुन्न थे। तभी मद्य निषेध विभाग की टीम की नजर इन पर पड़ गई। दालकोला चेकपोस्ट पर इनकी गाड़ी रोकी गई तो मामले का खुलासा हुआ। दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान खुशकीबाग के एक बड़े व्यवसायी पुत्र प्रतीक कुमार कप्तान पाड़ा के अपने तीन दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रहे थे। दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार को रुकने का इशारा किया गया। जाँच के क्रम में चारों शराब के नशे में धुत पाए गए।
दालकोला चेकपोस्ट प्रभारी विजय कांत ठाकुर ने चारों युवकों पर तत्काल कारवाई करते हुए जुर्माना कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतीक कुमार खुशकीबाग के किसी बड़े हार्डवेयर व्यवसायी का पुत्र बताया जा रहा है एवं एक एसपी ऑफिस में आरटीपीएस काउंटर का स्टाफ बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवकों में प्रतीक कुमार,अमित कुमार दास,तापस दास और सजल दास बताया जा रहा है।