Bihar Mahagathbandhan Rally : विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार, रैली से 2024 चुनाव का होगा शंखनाद

पूर्णियाँ

RAJESH KUMAR JHA : पूर्णिया में महागठबंधन की आज हो रही रैली में लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है. दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आज बिहार दौरा है. कांग्रेस राहुल गांधी को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है तो वहीं महागठबंधन के अन्य दल नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना चाहते हैं.लगता है कि पीएम उम्मीदवारी को लेकर खींचतान चल रहा है. पूर्णिया रैली से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा. रैली को जेडीयू,राजद, भाकपा -माले, कांग्रेस, हम( से), सीपीआइ और सीपीएम के नेता संबोधित करेंगे।

नीतीश, तेजस्वी, ललन, दीपंकर,तेजप्रताप, विजय चौधरी हेलिकॉप्टर से 12:30 के आसपास पहुंचेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. तेजस्वी यादव के बाद नीतीश कुमार का संबोधन होगा. लालू यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को दिल्ली से संबोधित करेंगे.

पूर्णिया की रैली में जाने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है देश में बीजेपी का एक ही काम है, समाज में नफरत फैलाना और दंगे कराना.तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह बार बार आते हैं. एक बार आएं, 100 बार आएं, जनता ने मन बना लिया है. आते हैं तो जवाब देना चाहिए कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है. तेजस्वी ने कहा कि वोट केवल लालू और नीतीश कुमार के पास है.

सीमांचल मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं. कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज चार लोकसभा सीट सीमांचल में हैं जिसमें से अररिया बीजेपी के पास है. अन्य तीन सीट महागठबंधन के खाते में है. इस रैली को लेकर बयानबाजी भी पहले से जारी है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कृषि मंत्री और आरजेडी नेता कुमार सर्वजीत ने कहा कि बीजेपी देश को विभाजित करने में लगी है. विभिन्न जातियों को अपने सियासी फायदे के लिए आपस में लड़ा रही है. हम लोगों को देश को बचाना है. 2024 में मोदी सरकार को हटाना है. रैली से पूरे देशभर में संदेश जायेगा की देश सबका है. सभी जातियों का है. एतिहासिक रैली होगी. देश को खंडित होने से बचाना है.

मंत्री ने कहा कि तेजस्वी सीएम बनेंगे या नहीं यह अभी मुद्दा नहीं है. बिहार के युवाओं को रोजगार मिले, किसानों की आय दोगुनी है. यह मुद्दा है. महागठबंधन रैली में नीतीश को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा. जब विपक्ष का पीएम उम्मीदवार घोषित करना होगा तो रैली दिल्ली में की जाएगी.

वहीं बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष व महागठबंधन रैली के संयोजक उमेश कुशवाहा ने कहा कि भारी भीड़ होगी. केंद्र सरकार की नाकामियों को रैली में उठाया जाएगा. रैली के बाद से केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं लेकिन रैली में उनको पीएम उम्मीदवार विपक्ष का घोषित नहीं किया जाएगा. सब विपक्षी दल एकजुट होंगे तब तय होगा कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? नीतीश सीएम बने रहेंगे. तेजस्वी सीएम नहीं बनेंगे अभी.