Bihar Mahagathbandhan Rally : भारी संख्या में पहुंचे उर्दू टीईटी अभ्यर्थी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पूर्णियाँ

RAJESH KUMAR JHA : पूर्णिया में महागठबंधन की आज बड़ी रैली में लाखों लोग जुटेंगे. एक तरफ महागठबंधन तो दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आज बिहार दौरा है. कांग्रेस राहुल गांधी को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है तो वहीं महागठबंधन के अन्य दल नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. पीएम उम्मीदवारी को लेकर टकराव चल रहा है. शायद यही कारण है की राहुल की तस्वीर नहीं है. रैली 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा.

नीतीश, तेजस्वी, ललन, तेजप्रताप, विजय चौधरी हेलिकॉप्टर से 12:30 के आसपास पहुंचेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. पर पूर्णिया पहुंचेंगे. तेजस्वी यादव के बाद नीतीश कुमार का संबोधन होगा. लालू यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को दिल्ली से संबोधित करेंगे.

उर्दू टीईटी अभ्यर्थी ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली शुरू होने से पहले हंगामा हो गया है. भारी संख्या में उर्दू टीईटी अभ्यर्थी रंगभूमि मैदान में पहुंचे हैं. बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि उन लोगों का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है. परीक्षा वर्षों पहले दी थी. रिजल्ट जारी कुछ समय पहले हुआ था लेकिन जबरन फेल कर दिया गया. फिर से रिजल्ट जारी किया जाए. महागठबंधन सरकार हम लोगों को धोखा दे रही है. सिर्फ आश्वासन देती है, लेकिन मदद नहीं करती है. वादाखिलाफी कर रही है. हम लोग महागठबंधन के समर्थक हैं लेकिन अब समर्थन वापस ले लेंगे तब सरकार को पता चलेगा.