AK 47 से भी अत्याधुनिक घातक हथियार से लैस होंगे बिहार पुलिस के जवान, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-03 अप्रेल(राजेश कुमार झा)बिहार पुलिस के शस्त्रागार में अब एक और नई अत्याधुनिक हथियार त्रिच्ची असाल्ट राइफल(TAR) शामिल हो गया है.जिनकी मारक क्षमता AK 47 से भी ज्यादा घातक है.बताते चलें बिहार पुलिस के जवानों को अब असाल्ट राइफल के साथ चलना पड़ेगा.

इस राइफल की बातें करें तो ये हर मामले AK 47 से ज्यादा घातक है इसकी मारक क्षमता 1350 मीटर बताई जा रही है.फिलहाल बिहार सरकार अभी राइफल को लेकर इसकी पूरी ट्रेनिंग करवा रही है.बताते चलें कि बिहार में अपराधियों के साथ नक्सलियों से लड़ने के लिये के TAR असाल्ट राइफल बहुत उपयोगी साबित होने की उम्मीद कही जा रही है.

बिहार पुलिस के जवानों के हाथों में ऐसे घातक और खतरनाक हथियारों को देख कर बड़े से बड़े अपराधियों के पसीने छूट जाएंगे.केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल इस राइफल को पहले से ही इस्तेमाल कर रही है.बिहार सरकार इस राइफल को खरीदने के ऑर्डर भी दे चुकी है.