Bihar : अजीब फरमान- गुरुजी पढ़ाएं भी और बच्चों को ढूंढ- ढूंढ कर स्कूल तक लाएं भी

पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha : शिक्षा के गिरते स्तर के लिये सिर्फ सरकार ही दोषी नहीं है। पूरा सिस्टम ही दोषी है। क्योंकि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाएंगे या फिर घर-घर घूमकर छात्रों को ढूंढ-ढूंढ कर स्कूल लेकर आएंगे। इसलिए पूरे सिस्टम को ही अपने आपमें सुधार लाना होगा। इसके लिये सरकार से ज्यादा बच्चों के अभिभावक ज्यादा दोषी है। क्योंकि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये सबसे अधिक कोई चिंतित उनके माँ-बाप ही होते है।

बताते चलें कि बिहार सरकार ने शिक्षकों को पढ़ाने के अलावे एक और नया काम सौंपा है। सरकार ने सभी शिक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम हुई तो हर हाल में शिक्षकों पर कारवाई होगी। इस आदेश के बाद जब बिफोरप्रिन्ट कि टीम ने शिक्षकों से बात की तो कई शिक्षकों ने कहा कि पहले हम लोग समय पर स्कूल पहुंचते थे।

लेकिन अब हम लोगों को छात्रों को घर-घर से लाने के लिये समय से एक घंटे पहले विद्यालय पहुंचना होगा। अब सवाल यह है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ, भोजन, स्कूल ड्रेस, किताब से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है।इसके बाबजूद भी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है तो इसके लिये सबसे अधिक जिम्मेदार बच्चों के माता-पिता है। जिन्हें अपने बच्चों के भविष्य की कोई भी चिंता नहीं है।