पूर्णिया/राजेश कुमार झा। सावधान…कहीं आप चाइनीज सेव तो नहीं खा रहे है.नेपाल के रास्ते चाइनीज सेव को भारत भेजने की मंशा को नेपाल पुलिस ने फेल करते हुए नागालैंड नम्बर की पांच और नेपाल नम्बर की आठ ट्रकों को जप्त कर लिया.बताते चलें कि आठ कन्टेनर मे लोड चाइनिज सेब को शुक्रवार की देर रात नेपाल इलाके की पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस टीम के द्वारा जब्त किया है.जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के एसपी शांति राज कोइराला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की उक्त कार्यवाही जोगबनी विराटनगर मुख्य सड़क मार्ग पर की गयी है एसपी कोइराला के अनुसार आठ कन्टेनर पर लोड चाइनीज सेब
विराटनगर भन्सार से जाँच पास होकर निकला था लेकिन इसके कोई कागजात ट्रकों मे नहीं मिले है,वही एसपी कोइराला ने बताया की पुलिस को सुचना मिली थी की आठ कन्टेनरमे लोड चाइनिज सेब मलाय रोड मे भारतीय नंबर के ट्रक में लोड किया जा रहा है.सुचना के आधार पर ईलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र दरनाल की टीम के द्वारा इन चाइनीज सेब लदे कन्टेनर को जब्त कर लिया गया.वही सूत्रों की माने तो इन दिनों चायनीज सेव को तस्कर बड़ी सफाई से भारत सप्लाई कर रहे है.
इन ट्रकों मे लोड है चाइनीज सेब…
भारतीय नम्बर प्लेट के एनएल 01 एइ 4705, एनएल 01 एइ 3722, एनएल 01 एन 2663, एनएल 01 एबी 2410 एनएल 01 कियू 2222,व नेपाली नंबर के कन्टेनर ना. 5 ख 5600, को 1 ख 693901, 02–001 ख 8556नम्बर के कन्टेनर मे लोड रहे चाइनिज सेब को रानी पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए राजस्व अनुसन्धान कार्यालय इटहरी के सुपुर्द किया है.बता दे की इससे पूर्व इलाका पुलिस कार्यालय रानी के द्वारा नेपाल से भारत जाने वाला बंधा गोभी के ट्रक से 6 बोरी गांजा जब्त किया था.वही आठ ट्रक सुपारी को भी जब्त किया था.फिलहाल नेपाल पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि भारत मे ये सेव किसको सप्लाई हो रहा है और क्यों.
यह भी पढ़े..