जदयू नेता अमरेंद्र कुशवाहा के बेटे शुभम कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज, पढ़ें अपराधियों की नजर में शहर का विवाह भवन

पूर्णियाँ

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। शहर का विवाह भवन इन दिनों अपराध का अड्डा बनता जा रहा है। अगर आपको अपने हथियार का प्रदर्शन करना हो तो विवाह भवन से बढ़िया कोई दूसरी जगह नहीं है क्योंकि विवाह भवन के शादी समारोह में समाज के हर तबके के लोग वर-वधु को अपना आशीर्वाद देने पहुंचते है।

जिसका इंतजार हथियार रखने वाले बाहुबली भी करते है जो अपने हथियारों का प्रदर्शन करने से नहीं चूकते है.इन्हीं सब कारणों से अपराधियों की नजर में किसी से बदला लेने के लिये शादी समारोह बड़ा ही माकूल जगह माना जा रहा है.क्योंकि शादी समारोह में पटाखे की आवाज में गोलियों की आवाज भी दब जाती है.जिसका फायदा अपराधी भी बखूबी उठाते है।

बताते चलें कि शहर के के0 हाट सहायक थानाक्षेत्र के अंतर्गत रजनी चौक स्तिथ बैठा विवाह भवन में ओम प्रकाश साह के बेटे की शादी थी.विवाह भवन में बारात पहुंचने के बाद लोग खाने लगे। इतने में जदयू नेता अमरेंद्र कुशवाहा के बेटे शुभम कुशवाहा ने निश्चय नाम के लड़के को फोन कर विवाह भवन के बाहर बुलाया। काफी देर बाद जब निश्चय नहीं लौटा तो उसका दोस्त सानू उसको खोजने गया तो देखा कि शुभम और निश्चय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही है.विवाद बढ़ता देख सानू ने दोनों को शांत कराने की कोशिश करने लगा तो इस बात का शुभम को काफी बुरा लगा और सानू को कहने लगा कि रे तुम हीरो बनता है,मार दें गोली, इतना कहते ही शुभम ने सानू पर गोली चला दी।

गोली चलते ही शुभम कुशवाहा सहित सभी कोई भाग खड़े हुए। किसी तरह सानू के दोस्तों ने पुलिस को खबर की और उसे लेकर हॉस्पिटल चले गए.सूचना मिलते ही के0 हाट सहायक थानाध्यक्ष रणजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्षों ने भी विवाह भवन में आकर काफी हंगामा मचाया। वर पक्ष वालों ने थाने में 5 लोगों पर नामजद सहित 8 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाया.अब सवाल ये उठता है कि शादी समारोह में किसके निमंत्रण पर शुभम कुशवाहा और सानू आया था.किस बात को लेकर निश्चय और शुभम कुशवाहा के बीच बहस हुई.वर पक्ष ने ऐसा क्यों लिखित दिया कि हमलोगों को इन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है.ऐसे कई सवाल है जिनका अभी जबाब आना बांकी है।

यह भी पढ़े…