पूर्णिया:-29 मार्च(राजेश कुमार झा)पुलिस की नाकेबंदी ही इतनी जबरदस्त थी कि दो कार में सवार शहर मधुबनी,रामनगर एवं रजनी चौक मोहल्ले का चार कुख्यात तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि पूर्णियाॅं में स्मैक के बढ़ते कुप्रभाव को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा सुरेन्द्र कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.
जिसके सदस्य पु.अ.नि. मधुरेन्द्र किशोर, थानाध्यक्ष सदर थाना,पु.अ.नि. मुकेश मिश्रा, थानाध्यक्ष जलालगढ़, प्र0पु0अ0नि0 अंशु कुमारी, पु0अ0नि0 शशिकांत सिंह जलालगढ़ थाना,पु0अ0नि0 पंकज आनन्द,प्रभारी तकनिकी शाखा,सिपाही रोहित,सरोज कुमार एवं सिपाही इन्द्रजीत कुमार तकनिकी शाखा थे.
इस टीम के द्वारा तकनीकी तथा मानवीय सूत्रों को विकसित कर पूर्णियाॅं जिला में सक्रिय स्मैक तस्कर गिरोह के बारे में आसूचना एकत्रित किया गया तथा गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ छोटे-बड़े सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर एन0एच0-57 स्थित सीमा काली मंदिर के सामने पश्चिमी लेन से आ रहे काले एवं उजले रंग की कार को संदिग्ध पाकर रोकवाकर तलाशी किया गया.
तलाशी के क्रम में स्मैक तस्कर गिरोह के चार सदस्यों 1.विपुल ,2.बादल कुमार उर्फ गुडडू ,3.छोटु कुमार सहनी एवं 4.रौशन कुमार पिता-अखिलेशवर सिंह को उसके पास से 600 ग्राम(100 ग्राम का 06 पैकेट) स्मैक, कुल तीन मोबाईल, 02 कार के साथ गिरफ्तार किया गया। जप्त स्मैक की कीमत खुदरा बाजार में लगभग-25 लाख रुपये अनुमानित है.
स्मैक तस्करों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि ये लोग पश्चिम बंगाल एवं अन्य स्थानों से इसे खरीद कर लाते है तथा पूर्णियाॅं एवं इसके आस-पास की जिलों में खपत करवाते है.विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए बरामद सामनों को विधिवत जप्त किया गया तथा सभी स्मैक तस्करों/अपराधकर्मियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-
1.विपुल सिंह पिता-पुरन्दर सिंह,साकिन-कौशिकनगर, थाना-मधुबनी टी.ओ.पी, जिला- पूर्णियाॅ।
2.बादल कुमार उर्फ गुडडू पिता-दिनेश राय साकिन-रामनगर थाना-मरंगा
3.छोटु कुमार सहनी पिता-तुरन्ती सहनी साकिन-रजनी चैक गौखुल थाना- सहायक खजाॅंची जिला पूर्णियाॅ।
- रौशन कुमार पिता-अखिलेशवर सिंह साकिन-कौशिक नगर वार्ड नं0-04 थाना-मधुबनी टी0ओ0पी जिला-पूर्णियाॅ.
बरामदगी:- - स्मैक-600 ग्राम (100 ग्राम-100 ग्राम का छः पाउच)
- मोबाईल-कुल 03
- चार चक्का वाहन- TATA ALTROZ कार रजि नं0-BR 11AR 4344 एवं NEXON रजि नं0, BR11AP 6732