पूर्णिया हवाईजहाज से यात्रा करने वालों के खुशखबरी : बहुत जल्द शुरू होगी पूर्णिया से हवाईजहाज सेवा, एयरपोर्ट के लिये सभी अड़चने दूर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-11 मार्च(राजेश कुमार झा)विगत कई सालों से पूर्णिया से शुरू होने वाली हवाई सेवा के लिये अब सभी अड़चने दूर हो गई है.कुछ ही दिनों में अब एयरपोर्ट के लिये सरकार टेंडर जारी कर देगी.इसके बाद हवाईअड्डा बनने की शुरुआत हो जाएगी.

बताते चलें कि डीएम राहुल कुमार के अथक प्रयास ने सीमांचल के लोगों के लिये हवाई यात्रा की राह आसान करते हुए जमीन अधिग्रहण मामले में दर्ज केस की अगले 45 दिनों के अंदर सुनवाई कर इसकी अनुशंसा कर दी जाएगी.

बताते चलें कि 7 रैयतों के दर्ज मामले में सभी को नोटिस भेजकर तामिला करा कर सात दिनों के अंदर मामले की सुनवाई भी शुरू कर राज्य सरकार को अनुशंसा भेज दी जाएगी.सरकार के निर्देश के बाद इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेज दिया जाएगा.

बताते चलें कि डीएम राहुल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर पूर्णिया में कमर्शियल हवाईअड्डे के लिये 52 एकड़ जमीन की जरूरत है.जिसमे 17 एकड़ जमीन पहले ही सिविल एविएशन को सुपुर्द कर दिया गया है.बांकी 34 एकड़ जमीन के लिये 45 दिनों के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कर जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी.

बांकी बची एक एकड़ सरकारी जमीन पहले ही उपलब्ध कर दी गई है.डीएम राहुल कुमार ने कहा कि शुरू से ही हमारी पूरी कोशिश रही कि पूर्णिया से हवाईजहाज की उड़ान जल्द से जल्द शुरू हो.उन्होंने बताया कि सैन्य हवाईअड्डा में एक और समानांतर सिविल एविएशन रनवे बनेगा.

जिसका काम शुरू हो चुका है.एयरफोर्स का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है.कोरोना को लेकर हमलोग लेट हो चुके है.लेकिन उसके बाबजूद हमलोग कोरोना काल में भी काम बंद नहीं होने दिए.डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जमीन हैंडओवर करने के बाद बहुत जल्द काम को पूरा कर लिया जाएगा.