पूर्णिया:-03 अप्रेल(राजेश कुमार झा) बनमनखी अनुमंडल में अब तक कि सबसे बड़ी रोड रॉबरी मामले में पीड़ित के बदलते बयान ने खलबली मचा दी है.जिससे पुलिस अधिकारी काफी परेशान हो गए है.बताते चलें कि बीते दिन दिनदहाड़े जिले के बनमनखी अनुमंडल में 30 लाख की लूट ने पूरे जिले में खलबली मचा दी है.
लूट की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बनमनखी कृपाशंकर आजाद सहित बनमनखी थानाध्यक्ष सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. शुरुआती जांच में पीड़ित सावन कुमार ने 30 लाख रुपये लूट की बात से सबको चौंका दिया.पुलिस पीड़ित की बातों पर देर शाम तक परेशान रहे.लेकिन पुलिस को पीड़ित के बदलते बयान पर शक होने पर उनसे बार-बार पूछते रहे.
पीड़ित ने अपने लिखित बयान देते हुए कहा कि मैं 1,80,000 रुपया लेकर जा रहा था तो चार बदमाशों ने घेरकर मुझे गोली मारकर रुपये छीनकर फरार हो गए.इस बात पर जब पुलिस ने काफी गहराई से छानबीन की तो पुलिस का शक और भी गहरा हो गया.पुलिस को घटनास्थल पर न कोई खोखा मिला और न ही कहीं खून का धब्बा दिखा.
पुलिस का शक तब और बढ़ गया जब पीड़ित के घुटनों के नीचे पैरों पर निशान देखा.लेकिन पुलिस अभी फिलहाल लूट के मामले की जांच कर रही है.जितनी बातें पीड़ित ने बताई उसी को आधार मानकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.