पूर्णिया ; मैट्रिक की परीक्षा में बिहार टॉपर बने शिवांकर सहित तीन छात्र/छात्राओं को सम्मानित करते हुए डीएम कुंदन कुमार ने कहा… सपने बड़े देखनी चाहिए… संसाधन की कमी कभी किसी के रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती.. मुझे विश्वास नहीं था कि इतने कम समय में उन्नयन क्लासेस अपनी एक पहचान बना लेगा… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-01 अप्रैल(राजेश कुमार झा)अगर अपने कुछ करने की जिद है तो संसाधनों की कमी कभी भी किसी के रास्ते की रुकावट नहीं बन सकता.आज पूर्णिया के लिए बड़ा ही शुभ दिन रहा.बताते चलें की पूरे प्रदेश में हुए मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर बने शिवांकर कुमार सहित तीन छात्र/छात्राओं को जिले के समाहरणालय स्थित प्रज्ञान भवन में सम्मानित करते हुए डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि सपने बड़े देखनी चाहिए.

जब तक सपने बड़े नहीं होंगे तबतक आप ऊंचाइयों को नहीं छू सकेंगे.डीएम कुंदन कुमार ने तीनों छात्र/छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहे की जब मैने उन्नयन क्लासेस की शुरुआत की थी तो उस वक्त मैंने ये नहीं सोचा था की पूर्णिया से बिहार टॉपर बनेगा.इतने कम समय में उन्नयन क्लासेस ने जो उपलब्धियां हासिल की है,उसके लिए उन्नयन क्लासेस के सभी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा.

मुझे उम्मीद है की इसी निर्बाध गति से ये उन्नयन क्लासेस चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं की पूर्णिया का ये उन्नयन क्लासेस पूरे देश में एक मील का पत्थर साबित होगा.बिहार टॉपर शिवांकर सहित तीनो छात्रों ने बताया की उन्नयन क्लासेस में पढ़ाने वाले शिक्षक ने जो जानकारी हमलोगों को बताए वो किताब से काफी हटकर थे.जिसे हमलोगों ने काफी बारीकी से लिया.जिससे अधिक से अधिक नंबर लाने पर हमलोग फोकस किए.छात्रों ने बताया की उन्नयन क्लासेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप बहुत कुछ सीख सकते है.