हाल फिलहाल हुए 5 करोड़ से अधिक की बैंक रॉबरी में था इस मास्टरमाइंड का हाथ
डीजीपी आर0 एस0 भट्टी ने इसे पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि
कुख्यात वांछित अपराधकर्मी राजा साहनी उर्फ मुन्ना माइकल को किया गया गिरफ्तार
बैंक डकैती के कई मामलों में वर्षों से चल रहे थे फरार
Rajesh Kumar Jha: बिहार, झारखंड एवं यूपी का मोस्टवांटेड बैंक लूट का मुख्य सरगना किंगपिन राजा उर्फ मुना माइकल को पूर्णिया पुलिस की मदद से किया गया गिरफ्तार. हाल फिलहाल 5 करोड़ से अधिक की बैंक लूट में इस सरगना का हाथ बताया जा रहा है.बिहार के डीजीपी आर0 एस0 भट्टी ने इसे पूर्णिया पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी उपलब्धि बताया.फिलहाल इस मास्टरमाइंड से पुलिस को अभी कई और खास जानकारी मिलने की उम्मीद है.पुलिस इस सरगना के साथ के पूरे कनेक्शन को ढूंढ कर सबके चेहरे से नाकाब हटाने की तैयारी में जुट चुकी है.
बताते चलें कि दिनांक-17.02.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नवगछिया बैंक डकैती में संलिप्त कुख्यात अपराधकर्मी राजा साहनी उर्फ मुन्ना माइकल उर्फ़ मोदीजी उर्फ पंकज शर्मा पिता महेश साहनी साकिन- वार्ड नंबर 28 लोहिया नगर ज़िला-बेगूसराय कुछ दिनों से पुर्णिया स्थित मिल्की टोला के जाफरी नगर में रह रहे हैं.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
जिसके सदस्य थानाध्यक्ष मरंगा,नवगछिया पुलिस टीम के कर्मी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके ठिकाने पर छापेमारी की गई.पुलिस कार्रवाई को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम मुन्ना माइकल बताया.उल्लेखनीय है कि उक्त कुख्यात अपराधकर्मी नवगछिया बैंक डकैती सहित सूबे के कई अन्य कई बैंक डकैती के कांडो में वांछित थे.