पूर्णिया:-19नवम्बर(राजेश कुमार झा) शहर में वॉलीबुड के कलाकारों को बुलाकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ छोटे मोटे कार्यक्रम कर रातोंरात बहुत तेजी से चमकने वाले पैनोरमा बिल्र्डर्स के मालिक संजीव मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.बताते चलें कि दिल्ली में किसी फर्म ने काम करने वाला एक मामूली सा आदमी महज 5 वर्षों में देखते ही देखते हजार करोड़ का मालिक बन गया.

पूर्णिया आने के बाद ये कुछ लोगों के साथ मिलकर बेलौरी के पास एक प्रोपर्टी को डेवलप करने का काम शुरू किया.किन्ही कारणों से बेलौरी वाली प्रोजेक्ट फेल हो गया.उसके बाद संजीव ने बायपास रोड में पैनोरमा प्रोजेक्ट बनाया और वो बिक गया.जिसके बाद संजीव मिश्रा फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
शहर में तरह-तरह के कार्यक्रम करवाना.बड़े-बड़े नेताओं और अफसरों को बुलाकर अपनी रसूख दिखाने में संजीव मिश्रा कभी पीछे नहीं रहे.इनकी उल्टी गिनती तब शुरू हुई.जब जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत और नगर निगम के नगर आयुक्त आरिफ हसन का ध्यान शहर में बन रहे ऊंची-ऊंची इमारतों पर गई.इसके बाद नगर आयुक्त आरिफ हसन ने सभी बिल्डिंग की जांच शुरू की तो कई तरह की कमियां दिखाई पड़ी.
उसके बाद नगर निगम ने कई बार नोटिस के जरिये सबको सूचित किया.लेकिन सभी ने नगर निगम के नोटिस को बहुत हल्के में लिया.इसके बाद नगर निगम ने निगरानी वाद चलाकर सभी बिल्र्डर्स एवं डेवलपर्स को जुर्माने का साथ कई बिल्डिंग को सील कर दिया.इसी क्रम में रंगभूमि मैदान के पास डेवलपर्स पैनोरमा बिल्र्डर्स के मालिक संजीव मिश्रा के द्वारा डेवलप की गई बिल्डिंग को भी भारी जुर्माने का साथ सील कर दिया.
इसके बाद पैनोरमा डेवलपर्स के मालिक संजीव मिश्रा द्वारा जिला स्कूल के सामने और तनिक्स शोरूम वाली बिल्डिंग को भी नगर निगम ने जांच के दायरे में ले चुका है.इस तरह संजीव मिश्रा द्वारा डेवलप की गई सभी बिल्डिंग की जांच शुरु हो गई है.हालांकि संजीव मिश्रा काफी रसूखदार है.इन सब जांच का इनके ऊपर कितना असर पड़ता है,ये तो वक्त ही बताएगा.