पूर्णिया : हारा वही जो लड़ा नहीं…क्या आप आईआईटी और मेडिकल के मिशन में शामिल होना चाहते है तो आपके लक्ष्य एवं दृढ़संकल्प के साथ खड़ा है कैरियर प्लस… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-02 अप्रैल(राजेश कुमार झा)डॉक्टर या इंजीनियर बनना है तो छात्रों के पास सिर्फ एक ही विकल्प होता था,कोटा या दिल्ली.लेकिन अब ऐसी बात नहीं रही.बताते चलें कि पिछले तीन वर्षों से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल के छात्र एवं छात्राओं को बेहतर रिजल्ट देने वाले पूर्णिया का कैरियर प्लस को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कैरियर प्लस पूर्णिया एवं सीमांचल के छात्रों के साथ अपने मिशन पर निकल चुका है.अगर आप कैरियर प्लस के इस मिशन के साथ होना चाहते है तो अविलंब मिशन आईआईटी एवं मिशन मेडिकल में शामिल हो जाएं.क्योंकि आपके लक्ष्य एवं दृढ़संकल्प के साथ खड़ा है कैरियर प्लस.

बताते चलें कि आईआईटी एवं मेडिकल के लिये बेहतरीन फैकल्टी के साथ पूर्णिया एवं सीमाँचल के छात्रों के साथ पिछले तीन वर्षों से एक मिशन को लेकर खड़ा है कैरियर प्लस. जहां पैसे आपके रास्ते का रुकावट नहीं बन सकते.अगर आपके पास टैलेंट है और आप मिशन आईआईटी/इंजीनियरिंग में शामिल होना चाहते है तो कैरियर प्लस आपके लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करता है.इसलिय जीतना है तो लड़ना सीखो.हारा वही जो लड़ा नहीं.