Purnea:- 08 September (Rajesh Kumar Jha) राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तरह की अटकलों को समाप्त करते हुए नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के सभी पदों के लिये आरक्षण लिस्ट जारी कर दिए है.अब उम्मीदवारों की किस्मत खुल गई और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट गई है.
बताते चलें कि पूर्णिया नगर निगम चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार काफी आरक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ टकटकी लगाए बैठे हुए थे.जब मेयर और डिप्टी मेयर को जनता द्वारा चुनने की बात आ रही थी तो अधिकतर उम्मीदवार अपने को इस रेस में शामिल कर जनता के बीच अपनी दावेदारी को मजबूती से रख रहे थे.
लेकिन कुछ अफवाह की वजह से अनारक्षित उम्मीदवार ये सोचकर धीरे-धीरे जनता के बीच जाना कम करने लगे कि पता नहीं आरक्षण का क्या होगा.अभी से जनता के बीच जाएं और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षित कर दिया गया तो सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी.ये सोचकर अधिकतर अनारक्षित उम्मीदवार निर्वाचन आयोग के आरक्षण लिस्ट का इंतजार करना ही बेहतर समझा.
लेकिन इस बीच कुछ अनारक्षित उम्मीदवार निर्वाचन आयोग के आरक्षण लिस्ट का इंतजार किये वगैर अनवरत जनता के बीच में मजबूती से डटे रहे.आज वैसे उम्मीदवारों की मुस्कान और जोश फिर लौट गई है.बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्णिया के मेयर सीट को अनारक्षित (अन्य) एवं डिप्टी मेयर को अनारक्षित(महिला)घोषित कर दिया है.