पूर्णिया:-27 अगस्त(राजेश कुमार झा)लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को अपना 61 वां समारोह मनाने जा रहा है.इस उपलक्ष्य पर लायंस क्लब पूर्णिया में नव निर्मित भवन मंजुविश्वनाथ लायंस सेवा सदन का भी उदघाटन किया जाएगा.
इसके उपलक्ष्य पर लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया हर रविवार को दिन के 10 बजे से 2 बजे तक गर्भवती महिलाओं,बच्चों, नौजवान एवं बुजुर्गों के लिये मुफ्त में सभी तरह के टीके लगाये जायेंगे.मामले की जानकारी देते हुए एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन प्रह्लाद कुमार मुन्ना जी ने बताया कि लायंस क्लब पूर्णिया बिहार का एक मात्र ऐसा क्लब है जो अपना 61 वां समारोह मनाने जा रहा है.
इसके लिये लायंस क्लब पूर्णिया गर्भवती महिलाओं के लिए टीडी1,टीडी2 टीके, नवजात शिशुओं के लिये बीसीजी, हेपटाइटिस बी,रोटावायरस वैक्सीन,बच्चों के लिए 3डीपीटी वैक्सीन के साथ-साथ सभी उम्र के लिये कोरोना टीकाकरण राज्य स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से निःशुल्क टीकाकरण दिए जाएंगे.