Purnea News : नगर निगम ने पंच फाउंडेशन की सिक्युरिटी डिपॉजिट को जब्त करते हुए एकरारनामा/कार्यादेश को रद्द कर दिया, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-27 अगस्त(राजेश कुमार झा) कहते है जब वातावरण स्वच्छ होगा तो सब कुछ में बदलाव दिखने लगेंगे.जिस तरह हर कोई अपने घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते है.उसी तरह नगर निगम भी आपके घरों के आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखती है.जिसके लिये नगर निगम ने शहर की स्वच्छ्ता की जिम्मेदारी कुछ एनजीओ के हाथों दे रखी है.जिसके एवज में एनजीओ नगर निगम से लाखों रुपये चार्ज करती है.

लेकिन इसके बाबजूद भी पूरे शहर के 12 वार्डों में जहां-तहां पड़े हुए कूड़े-कचड़े से फैल रही दुर्गंध से आम जन-जीवन का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.जिसकी शिकायत नगर निगम को जब की गई तो नगर आयुक्त आरिफ हसन ने इस पर अविलंब कारवाई करते हुए अविलंब काम करे एनजीओ पंच फाउंडेशन को सख्त हिदायत दी.लेकिन इसके बाबजूद पंच फाउंडेशन को नगर आयुक्त की हिदायत का कोई फर्क नहीं हुआ.

इस तरह बार-बार एकरारनामा/कार्यादेश का अनुपालन न होते देख पूर्णिया नगर निगम ने अविलंब पंच फाउंडेशन का एकरारनामा/कार्यादेश को रद्द करते सभी सिक्युरिटी डिपॉजिट को जप्त करने के साथ-साथ अगला कोई भी भुगतान नहीं करने का आदेश जारी कर दिए है.बताते चलें कि पंच फाउंडेशन को नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 28,29,30, 31,34,36,37,38,39,40,41 एवं 42 का डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव एवं साफ-सफाई का कार्यादेश दिया गया था.

लेकिन पंच फाउंडेशन विगत दो महीने से एकरारनामा के हिसाब से कार्यादेश नहीं कर रहा था.जिसके लिए नगर निगम पूर्णिया द्वारा पंच फाउंडेशन को बार-बार नोटिस एवं लिखित सूचना दी गई है.लेकिन पंच फाउंडेशन द्वारा एकरारनामा/कार्यादेश का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है.जिसके एवज में नगर निगम ने एनजीओ पंच फाउंडेशन के एकरारनामा/कार्यादेश को रद्द करते हुए सिक्युरिटी डिपॉजिट को भी जप्त करने के आदेश जारी कर दिए है.इसके बाद जिले में चल रहे सभी एनजीओ में हड़कम्प मच गया है.