पूर्णिया : मकई का सीजन आते ही पूरी तरह सक्रिय हो जाते ठग एवं लुटेरें… पुलिस के लिये सबसे बड़ी चुनौती गुलाबबाग मंडी…हाट के दिन लगभग 800 करोड़ से अधिक का होता है कारोबार… व्यापारी कहते है,जिला प्रशासन सबको दे आईकार्ड…ठगी की घटनाओं में जरूर कमी आएगी… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-02 जून(राजेश कुमार झा)मकई का सीजन आते ही पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी के आसपास पूरी तरह सक्रिय हो जाते है ठग एवं लुटेरें.पुलिस के लिये सबसे बड़ी चुनौती होती है ये ठग एवं लुटेरें.बताते चलें कि मकई का सीजन आते ही आये दिन पुलिस को लूट एवं ठगी की सूचना मिलते ही रहती है. बिफोरप्रिन्ट डिजिटल की टीम ने इस बाबत पूरे मामले की छानबीन की तो कई बड़े चौंकाने वाली बात सामने आई.

बिफोरप्रिन्ट डिजिटल की टीम ने ठगी एवं लूट की घटना को रोकने को लेकर गुलाबबाग मंडी के कई बड़े व्यापारियों से लेकर किसान, ट्रेक्टर ड्राइवर,श्रमिक एवं ठेला वालों सहित आमलोगों से बातचीत की तो इन लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन अगर चाहे तो ठग एवं लूट की घटना में कमी आ सकती है.इन लोगों ने एक सलाह दी कि गुलाबबाग मंडी की तरफ आने वाले सभी रास्तों पूरे सीजन भर 24 घण्टों के लिए में एक बैरियर लगाया जाय,एवं उस रास्ते से आने वाली सभी छोटे से बड़ी गाड़ियों को चेक कर ऑन द स्पॉट एक पहचान पत्र दिया जाय.

उसके आलवा गुलाबबाग मंडी के आसपास जितने भी श्रमिक,ठेले वाला, व्यापारी सभी को पहचान पत्र दिया जाय.जिससे कोई भी किसान गुलाबबाग मंडी में अपना सामान बेचने आये तो सभी कोई एक दूसरे को अपना पहचान पत्र जरूर दिखाएं.इस तरह करने से लोग ठगी का शिकार होने की उम्मीद बहुत कम रह जायेगी.

बताते चलें की गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति नॉर्थईस्ट की एक बड़ी मंडी में शुमार होता है.मकई के सीजन में हाट के दिन तकरीबन 800 करोड़ से ऊपर का कारोबार होता है.कई बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनियों के कई बड़े-बड़े गोडाउन है.जो मकई की खरीद करता है.जिससे यहां का मकई देश-विदेश तक सप्लाई होता है.अब देखना ये है कि जिला प्रशासन व्यापारियों द्वारा दी गई सलाह को कितना मानते है.