पूर्णिया : पक्की तलाब सहित कई छठ घाटों में बनेंगे 10 से 12 चेंजिंग रूम…ग्रीन पटाखे की बिक्री एवं उपयोग जिस पर (सी एस आई आर )नीरी का प्रतीक चिन्ह लगा हो बिक्री किया जा सकता है…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य:——–जिलाधिकारी।

छठ घाटों पर महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश—-

रोको टोको के तहत वाहनों की सघन होगी जांच ।

सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का दिया गया निर्देश।

विभागीय निर्देश के आलोक में डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगी प्रतिबंध।

सोशल मीडिया एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई:———

पटाखे की बिक्री करने हेतु दुकानदारों को लाइसेंस लेना होगा।

ग्रीन पटाखे की बिक्री एवं उपयोग जिस पर (सी एस आई आर )नीरी का प्रतीक चिन्ह लगा हो बिक्री किया जा सकता है।

पूर्णिया:-06 नवम्बर(राजेश कुमार झा)आगामी दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवार को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष बैठक आहूत की गई।

जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

अगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो इस के लिए सभी आवश्यक तैयारियों कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा किए गए पूर्व तैयारी की अनुमंडल वार गहन समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में मूर्ति विसर्जन जुलुस में डीजे का प्रयोग न हो इसको सुनिश्चित किया जाए। विभागीय निर्देश के आलोक में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है।

कतिपय असामाजिक,शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।

वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने का दिया गया निर्देश।

रोको टोको के तहत अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को वाहनों की सघन जांच करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे के बिक्री करने वाले दुकानों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। ग्रीन पटाखे की बिक्री एवं उपयोग जिस पर (सी एस आई आर) नीरी का प्रतीक चिन्ह अंकित हो।

शान्ति समिति की बैठक में तथा मूर्ति विसर्जन जुलूस आयोजनकर्ता को अनुज्ञप्ति की शर्ते पढ़ कर सुनाने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को भौगोलिक स्थिति के अनुरूप क्विक रिस्पॉन्स टीम को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की क्यूआरटी में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी जरूरी गियर में रहेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा दीपावली एवं काली पूजा तथा छठ पर्व के अवसर पर पूजा पंडालों तथा मंदिरों एवं छठ घाटों की ओर जाने वाले सभी सड़को को मोटेबल करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को तथा विद्युत पोल एवं तारों को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया को सभी पूजा पंडालों का भौतिक निरीक्षण कर शॉर्ट सर्किट, तथा खुले एवं झूलते तारो की समस्या को सुरक्षित ढंग से दूर करवाने का निर्देश दिया गया।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की सभी पूजा पंडालों का फायर ऑडिट करना सुनिश्चित किया जाए तथा इसके रोकथाम की ससमय उचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी पंडालों का जांच कर सुदृढता प्रमाण पत्र देना है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को सभी पूजा पंडालों में आपात स्थिति हेतु एंबुलेंस का नंबर प्रदर्शित करवाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों तथा मंदिरों के पास एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों की साफ-सफाई तथा खतरनाक घाटों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग करते हुए खतरनाक होने की सूचना प्रदर्शित करने एवं जरूरत होने पर वैकल्पिक घाट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को छठ घाटों पर पर्वतिन महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों तथा आस पास में साफ सफाई करवाने एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दीपावली,काली पूजा एवं छठ पूर्व की तैयारियां बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विसर्जन वाले मार्गो का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाय तथा ड्रोन का उपयोग कर सर्वेक्षण किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले छठ घाटों का अविलंब भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता विद्युत,ग्रामीण कार्य विभाग,पथ निर्माण विभाग, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया, पीएचईडी,भवन एवं संबंधित पदाधिकारी और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।