पूर्णिया : शराब के साथ 13 महिला गिरफ्तार…500 रुपए रोज में करती है शराब की डिलीवरी… गुलाबबाग में होनी थी डिलीवरी…होली के मद्देनजर चौकस पुलिस…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-07 मार्च(राजेश कुमार झा) होली के मद्देनजर चौकस पुलिस व्यवस्था के बीच शराब माफिया भी कोई न कोई तरकीब जरूर लगाते रहते है.इसी तरकीब में आज बायसी पुलिस 13 महिला को तकरीबन 80 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि होली में शराब को लेकर शराब तस्कर अब इस धंधे में महिलाओं को भी शामिल कर लिया है.शराब तस्कर ने इस काम के लिए कोढ़ा से महिलाओं की टीम को इस धंधे में शामिल किया है.

शराब तस्कर इन महिलाओं को हर दिन 500 रुपया देते है.इसके बदले ये महिला टीम दालकोला से शराब लेकर आती है.इन महिलाओं का काम है कि शराब तस्कर के बताए गए पते पर शराब की डिलीवरी कर देना है.

गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वो दालकोला से शराब की बोतल लेकर गुलाबबाग के पते पर पहुंचाना था.लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के दौरान सभी महिला को पकड़ लिया गया.जांच के क्रम में सभी 13 महिलाओं के पास कुल तकरीबन 80 लीटर विदेशी शराब मिला.पुलिस अभी इन महिलाओं के लिंकेज का भी पता कर रही है.