पूर्णिया:- 18 मार्च(राजेश कुमार झा)बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद,मधुबनी,दरभंगा, मुजफ्फरपुर,महाराजगंज,सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब,पाटलिपुत्र,आरा, बक्सर और सासाराम समेत 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.जदयू वाल्मिकी नगर,सीतामढ़ी, शिवहर,झंझारपुर,सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा,गोपालगंज,सीवान, भागलपुर,बांका,मुंगेर,नालंदा और सीवान में चुनाव लड़ेगी.लोजपा (रा) वैशाली,हाजीपुर,समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीटों पर चुनाव लड़ेगी.मांझी की पार्टी गया और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी काराकाट सीट से चुनाव लड़ेगी.
हमलोग 40 के 40 सीट जीतेंगे
सीट बंटवारें की घोषणा से पहले विनोद तावड़े ने कहा कि भले पार्टी के चुनाव चिन्ह अलग हों लेकिन सभी 40 सीट पर एनडीए की सभी पार्टियां पूरा ताकत लगाएगी.हमलोग 40 के 40 सीट पर जीतेंगे.वहीं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा (रामविलास) को पांच सीटें मिलीं हैं.मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा समेत सभी दलों को धन्यवाद देता हूं.जदयू के सांसद संजय झा ने कहा कि जदयू को 16 सीटें मिली हैं.2024 के चुनाव में एनडीए बिहार में 40 के 40 सीट पर जीतेगा.
पशुपति पारस का जिक्र तक नहीं
सीट शेयरिंग के घोषण के वक्त राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस का जिक्र तक नहीं किया गया.तीन दिन पहले ही दिल्ली में हाजीपुर,समस्तीपुर और नवादा में पशुपति पारस ने अपने उम्मीदवारों का नाम तय किया था.भाजपा ने हाजीपुर और समस्तीपुर चिराग को दे दिया.वहीं नवादा सीट खुद के पास रख लिया.अब देखना यह होगा कि पारस का अगला कदम क्या होता है.