पूर्णिया:-28 जनवरी(राजेश कुमार झा)राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पूरी तरह सफल बनाने में जुटे कॉंग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के बड़े दिग्गज.आज पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवास पर कॉंग्रेस विधायक दलों की बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एआईसीसी के अजय कपूर एवं कॉंग्रेस के बिहार प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताये की कॉंग्रेस पूरी तरह एकजुट है.
अफवाहों पर ध्यान न दें.हमारे बिहार के सभी 19 विधायक एक परिवार की तरह एकजुट है.नीतीश कुमार पर जमकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश एक अवसरवादी नेता है.वो समाजवादी का चोला पहनकर बिहारियों को ठगने का काम किया है.जिसे कॉंग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहे कि जितनी गलती नीतीश की है,
भाजपा की भी उतनी ही गलती है.भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के दिग्गज नेताओं ने साफ-साफ कह दिया था कि अब किसी भी कीमत में नीतीश के साथ नहीं जाएंगे.लेकिन आज की घटनाओं ने पूरे बिहार एवं बिहार की जनता को शर्मसार किया है.बिहार की जनता उसे अब कभी भी माफ नहीं करेगी.
आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू को बिहार की जनता जरूर सबक सिखायेगी.आगे बताते हुए कॉंग्रेस प्रभारी अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भाजपा पूरी तरह डर गई है.भाजपा सभी जगहों पर राहुल गांधी की आंधी को जबर्दस्ती रोक रही है.
लेकिन उसके बाद भी राहुल गांधी की यात्रा में अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है. ये भीड़ भारत मे एक बदलाव की तरफ निशाना कर रही है.जिसे देखकर भाजपा पूरी तरह डर गई है.आगे बोलते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की ये यात्रा पूरे सीमांचल में एक नया इतिहास रचने जा रहे है.तकरीबन एक लाख से अधिक लोग इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा का गवाह बनेंगे.