पूर्णिया : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के पूर्णिया आगमन से 24 घण्टा पहले अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी…दियारा का कुख्यात चंदन यादव सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज…एक महीने पहले कम्बाइंड हार्वेस्टर के ड्राइवर और खलासी के किडनैपिंग मामले में भी ये आरोपी था…पढ़ें जिनके उपजाए हुए अन्न से सबका पेट भरता है…

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-07 मई(राजेश कुमार झा) जो किसान अपनी दिन रात की मेहनत से पूरी दुनिया का पेट भरते है.वो भी सुरक्षित नहीं है.बताते चलें कि 8 मई को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का पूर्णिया में आगमन है.जो पूर्णिया में किसानों की मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करने 8 मई को सुबह 9 बजे पूर्णिया पहुंच रहे है.लेकिन इस बीच किसानों की हत्या ने किसानों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए.बताते चलें कि 15 हजार रुपये बीघा के हिसाब से लेबी नही दिया तो पूर्णिया जिले के रूपौली में एक 43 वर्षीय किसान की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी.किसान पर दो गोली अपराधियो ने चलाई.एक गोली हाथ को छूते निकल गई.

वही दूसरी गोली कमर के नीचे बाए तरफ लगी जो कि प्राइवेट पार्ट को चीरते निकल गई.जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में ही किसान ने दम तोड दिया.घटना रूपौली के टीकापट्टी थानाक्षेत्र के बैरिया और जंगलटोला के बीच बेरमा बहियार की है.वहीं मृतक किसान की पहचान 43 वर्षीय रजल यादव उर्फ राजेश यादव के रूप में हुई है.जो टीकापट्टी थाना के बैरिया गांव का रहने वाला था.मृतक के भाई विजय यादव ने अस्पताल में पुलिस को अपने फर्द बयान में दियारा का कुख्यात अपराधी चंदन यादव और उनके 8 सहयोगियों पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह किसान रजल यादव बैरिया स्थित अपने घर से बेरमा बहियार खेत पर मकई का भुट्टा छिलनी करने गया था.इसी दौरान वहां हथियार लिए 9 अपराधी आ धमके.फसल ले जाने से पूर्व 15 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से लेबी की मांग करने लगा.जब मृतक लेबी नही देने की बात बोला तो अपराधियो ने लाठी डंडे से किसान के साथ मारपीट करने लगा.जिसका मृतक रजल यादव ने विरोध करते हुए अपराधियो से हाथापाई करने लगा.यह बात अपराधियो को नागवार गुजरा और बदमाशों ने देसी कट्टा निकालकर खेत पर ही किसान राजेश यादव को गोली मार दी.

घटना को अंजाम देते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं गोली चलने की आवाज सुनते आसपास खेत मे काम कर रहे किसान दौड़ कर घटनास्थल पर पहुँचा.खून से लथपथ किसान को स्थानीय रूपौली रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया है.इधर किसान की मौत की खबर घरवालों तक पहुंचते ही चीख पुकार मच गई.वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.स्थिति की गम्भीरता को देखते हए पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.पुलिस मौके पर पहुंच कर किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा दिया गया.फिलहाल स्तिथि नियंत्रण में है.