पूर्णिया:-01 फरवरी(राजेश कुमार झा)माननीय राज्यपाल बिहार, श्री राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर के पूर्णिया भ्रमण के आलोक में श्री कुन्दन कुमार,भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा विधि व्यवस्था एवं पूर्व तैयारियों की समीक्षा वाइस चांसलर प्रोफेसर आर एन यादव,प्रो वीसी प्रोफेसर पवन कुमार झा के साथ किया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम हेलीपैड स्थल भौतिक निरीक्षण किया गया.हेलीपैड के निर्माण के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया को सभी तैयारियां समय पूर्व पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा वाइस चांसलर प्रो आर एन यादव के साथ पूर्णिया यूनिवर्सिटी में माननीय राज्यपाल के द्वारा किए जाने वाले बैठक स्थल का निरीक्षण किया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर ड्रॉप गेट बनाने तथा सभी रास्तों पर बैरिकेड के निर्माण का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को सभी सीनेट मेंबर की सूची मुख्य द्वारा पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश यूनिवर्सिटी प्रशासन को दिया गया.
वाइस चांसलर प्रोफेसर आर एन यादव के द्वारा बताया गया कि सभी आगंतुकों को आई कार्ड निर्गत किया जाएगा.सिर्फ आई कार्ड धारक ही यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश पा सकेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया कॉलेज से पूर्णिया यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश नगर निगम पूर्णिया को दिया गया.
मौके पर श्री नीरज नारायण पाण्डे निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय पुर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंदर पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता ,भवन प्रमंडल पूर्णिया तथा पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।