पूर्णिया:-18 अक्टूबर(राजेश कुमार झा) नगर निकाय पूर्णिया का चुनाव का फर्स्ट फेज आज दिनांक 18 दिसम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया.कहीं से भी कोई भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली.जनता ने भी जमकर वोटिंग किये.वोटिंग में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया.दिनभर दौड़ते रही पुलिस. अलर्ट मूड में रहा जिला प्रशासन. बताते चलें नगर निकाय चुनाव का प्रथम फेज आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया.
तीसरी आंखों की निगहबानी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रहा.बताते चलें कि बनमनखी,कसबा,मीरगंज, रुपौली,भवानीपुर एवं कसबा के 207 बुथों में 67 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वोटरों को चलंत बूथ का एक बहुत अच्छा विकल्प मिला. जिसका वोटरों ने जमकर फायदा उठाया.महिलाओं ने भी जमकर वोट डाले.वोटरों में काफी उत्साह देखा गया.बनमनखी में देर शाम तक जारी रहा वोटिंग.
रुपौली में सबसे अधिक 72 प्रतिशत मतदान हुआ.नगर निकाय कसबा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर उस वक्त काफी अफरा-तफरी मच गई थी.जब लाइन में खड़े वोटरों को किसी ने ये अफवाह फैला दी कि ईवीएम मशीन को खराब करने के लिये इसके अंदर इंक डाला गया है.
लाइन में खड़े वोटरों ने बिना सच्चाई जाने बबाल काटना शुरू कर दिया.सूचना मिलते ही सदर एसडीएम राकेश रमन,सदर एसडीपीओ एस0 के0 सरोज, कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार,बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण सरदार अविलंब बूथ पर पहुंचकर वोटरों को समझा-बुझा कर शांत करवाया.उसके बाद वोटिंग शुरू हुई.