Purnia: “जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस”

पूर्णियाँ

Rajesh Kumar Jha: 26 जनवरी 2023 को देश का 74 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले का मुख्य कार्यक्रम शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया.ज़िले के प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन कर परेड गारद का निरीक्षण कर सलामी ली. झंडोत्तोलन के उपरांत उन्होंने जिले के नागरिकों से जिले में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.बिहार सरकार के सात निश्चय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी रखी.कार्यक्रम के दौरान जिलापदाधिकारी सुहर्स भगत ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल और छड़ी देकर सम्मानित किया.परेड का निरीक्षण के उपरांत जिलापदाधिकारी ने बेहतर प्रदर्शन पर जवानों की हौसला अफजाई की और साथ ही साथ झांकियों के भी प्रदर्शन की सराहना की.

उसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडलीय कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन की.डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने डीआईजी कार्यालय में झंडोत्तोलन किये.जिलापदाधिकारी सुहर्स भगत ने समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किये.पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन किये.उप विकास ने विकास भवन में झंडोत्तोलन किये.अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया.जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि फार्म में झंडोत्तोलन किये.जिला अवर निबन्धक नीतीश कुमार ने निबन्धक कार्यालय में झंडोत्तोलन किये.जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर ने जिला परिवहन कार्यालय में झंडोत्तोलन किये.

सदर थाना में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन किया.के0 हाट सहायक थाने में थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने झंडोत्तोलन किये.मरंगा थाने में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किये.कसबा थाने में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने झंडोत्तोलन किये.इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के अलावे सभी संस्थानों पर पर पूरे हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया.नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त आरिफ हसन ने झंडोत्तोलन किये.इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी लगाई गई और लोगों ने जय हिंद,वंदे मातरम आदि के नारे लगाए.देश की आजादी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और अमर जवानों को भी याद किया गया. इस मौके पर जिले भर में जलेबी के बिकने की धूम रही.छोटे-छोटे बच्चे तिरंगों के साथ नारे लगाते देखे गए.

यह भी पढ़े :-