पूर्णिया : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस…प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने ली परेड की सलामी…जश्न में डूबा पूरा जिला…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-26 जनवरी(राजेश कुमार झा)पूर्णिया में हर्षोल्लास से 75वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है.पूरा शहर गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न में डूबा है.जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में 75वे गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर खास तैयारी दिखी.पूरा स्टेडियम दुल्हन की तरह आज दिखाई दिया. प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने परेड की सलामी देते हुए तिरंगा झंडा लहराया.वहीं खुद को इस खास मौके का साक्षी बनाने बड़ी संख्या में लोग इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे.

इस बाबत विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से झांकी निकाली गई.जिसका अवलोकन कर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने परेड की सलामी देते हुए तिरंगा झंडा लहराया.इसके अलावा आयुक्त कार्यालय,पुलिस उप निरीक्षक कार्यालय,नगर निगम कार्यालय,समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय,उप विकास आयुक्त कार्यालय,सदर अनुमंडल कार्यालय, सदर थाना व पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी दी जा रही है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर जिले वासियों को बधाई दी.उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है.देश के महान बलिदानी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.साथ ही उन्होंने कहा कि आजाद भारत के निर्माताओं में भीमराव अंबेडकर,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,डॉ राजेंद्र प्रसाद,पंडित जवाहरलाल नेहरू,सरदार पटेल जैसे नेताओं के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में उठाए गए प्रयास पूरे राज्य में उदाहरण बनकर प्रस्तुत हुआ है.उन्होंने युवाओं को अपनी उर्जा को सही क्षेत्र में लगाने की अपील की.

इस बाबत किलकारी से जुड़ी बच्चियों ने मिथिला की पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति दी.साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.विभिन्न विभागों की ओर से निकाली गई झाकियों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय,नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,उत्पाद विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, आइसीडीएस एवं जीविका शामिल रहीं.कड़ाके की ठंड के बावजूद खुद को इस खास मौके का साक्षी बनाने बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद रहें.