पूर्णिया : मुसलमानों के खिलाफ एक बड़ी साजिश फैलाई जा रही है की मुसलमान भाजपा को वोट नहीं करते…कोई भी इस भ्रम में नहीं रहें की सभी मुसलमान मतदाता उनके पक्ष में खड़े है…समय आने दें उनको भी असलियत का पता लग जाएगा…मो0 हसन (प्रख्यात समाजसेवी) पढ़ें चुनावी चौपाल में मुसलमानों के गढ़ से बिफोरप्रिंट डिजिटल के साथ खास बातचीत…जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठकों का विश्वसनीय परिवार

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-23 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के मतदान का ये आखिरी दौर चल रहा है.मतदान के लिए महज दो दिन ही शेष बचे है.26 अप्रैल को मतदान होना है.इसी क्रम में बिफोरप्रिंट डिजिटल की पूरी टीम पूर्णिया लोकसभा की हर खबर से अपने पाठकों को रूबरू करा रही है.बताते चलें की लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की आखिरी दौर में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.रोड शो से लेकर चुनावी सभा ताबड़तोड़ हो रही है.

मतदाता भी धीरे धीरे गोलबंद हो रहे है.इसी क्रम में बिफोरप्रिंट डिजिटल ने मुसलमानों के गढ़ में जाकर उनका मिजाज जानने की कोशिश की.बिफिरप्रिंट डिजिटल ने जाने माने प्रख्यात समाजसेवी मो0 हसन से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया की मुसलमान किसी के साथ एक पक्ष होकर कभी भी वोटिंग नहीं करता है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहे की इस इलाके में तकरीबन 20 से 25 हजार वोटर है.

इनमें सभी दलों के वोटर है.अगर कोई प्रत्याशी या दल ये दावा करता है की मुसलमान वोटर एक पक्ष होकर उसको वोट करेगा तो ये उनकी भूल है.बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा की वो इस भ्रम में नहीं रहें की मुसलमान उनके पक्ष में खड़े है.समय आने दें उनको भी असलियत का पता चल जाएगा.मो0 हसन ने आगे बोलते हुए कहे की ऐसा नहीं है की मुसलमान भाजपा को वोट नहीं करते है.

ये मुसलमानों के खिलाफ ये एक बड़ी अफवाह फैलाई जा रही है.भाजपा में मुसलमानों के बड़े बड़े नेता काम कर रहे है.मैं खुद भाजपाई हूं और उनकी आडियोलोजी को पसंद करता हूं.मैं किसी को भी ये नहीं कहता की फलां को वोट दो या न दो.वोट अपनी मर्जी और स्वविवेक से देना चाहिए.