पूर्णिया : वर्षों से चल रहे शहर के बीचोबीच चार शिक्षकों एवं 150 छात्रों का ऐसा सरकारी स्कूल,जिनके पास न तो अपनी जमीन है और न ही बिल्डिंग…जिलापदाधिकारी कुंदन कुमार ने शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग को दिया युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-15 दिसम्बर(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लगातार विद्यालय निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता एवं भवनहीन विद्यालयों के निर्माण तथा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के संचालक को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जाता रहा है।

इसी कड़ी में आज गुरुवार को श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र अवस्थित प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग कॉलोनी सदर मुख्यालय पूर्णिया के संकुल संसाधन मध्य विद्यालय विम्सगंज 01 का निरीक्षण किया गया.जहां पर आधारभूत सुविधाओं की कमी पाई गई.

उक्त विद्यालय में बहुत ही निचले तबके के लोगों के बच्चे पढ़ने जाते हैं. आधारभूत संरचनाओं की कमी के कारण बच्चों को पठन-पाठन में परेशानियां हो रही है. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग के सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि युद्ध स्तर पर जल्द से जल्द भूमि चिन्हित करें.

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शिक्षा विभाग से बात किया गया और वहां उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की शिक्षा विभाग से आवंटन प्राप्त कर भूमि चिन्हित करते हुए स्कूल का शीघ्र निर्माण करना सुनिश्चित करें. बच्चों के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष पढ़कर दिखाया गया.विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे.जिसे जिला पदाधिकारी महोदय काफी प्रभावित हुए.

हाउसिंग बोर्ड के विद्यालय के निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पुरानी बस स्टैंड परिसर थाना चौक पूर्णिया का निरीक्षण किया गया. ताकि निम्न तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुलभ हो. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,नगर आयुक्त श्री आरिफ अहसन, अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।