पूर्णिया:-09 सितंबर(राजेश कुमार झा)बेहतर पुलिसिंग के लिये छोटे-छोटे इलाकों एवं कसबों में नाका का होना बहुत जरूरी है.इससे अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलती है.बताते चलें कि वर्षों से लंबित पड़े हुए शहरी इलाके का दो नाका एवं कसबा थानाक्षेत्र का एक नाका के शुरू होने से लोगों के अच्छे रिस्पॉन्स मिलने शुरू हो चुके है. बताते चलें कि इन दिनों शहर में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है.
नये नाका के खुलने से अपराध नियंत्रण में काफी कमी होगी. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने नशा मुक्ति अभियान, अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थाने को बेहतर पुलिसिंग के लिये निर्देश दिए है.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताये की फिलहाल दो और नाका खोलने पर विचार है.
जिसमें मरंगा थानाक्षेत्र के नेवालाल चौक या सुदीन चौक में से किसी एक जगह और डगरुआ थानाक्षेत्र के कन्हरिया में खोलने की संभावना है.लेकिन अभी फिलहाल दोनों थानाक्षेत्र में जगह को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.