पूर्णिया : पत्रकार विमल हत्याकांड मामले में आया नया मोड़…हत्या से पूर्व आरोपित और दरोगा के बीच हुई थी दो घण्टे की मुलाकात… पत्रकार विमल की पत्नी एवं उसके भाई की विधवा को मिलेगी आंगनवाड़ी में नौकरी..पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-23 अगस्त(राजेश कुमार झा)अररिया के एक पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है.जो की काफी चर्चा का विषय बन गया है.बताते चलें कि पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में भवेश नामक जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वो हत्या से पहले रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार के साथ देखे गये थे.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित भवेश और रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार के साथ बड़े ही अच्छे संबध बताये जा रहे है.

पत्रकार की हत्या से पहले गिरफ्तार आरोपित भवेश को रानीगंज थाना में तकरीबन दो घण्टे तक देखा गया था.इस बाबत एसपी अररिया ने बताया कि इस बात की सूचना है.

जिसकी जांच वे स्वयं कर रहे है.एसपी अररिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जेल में बंद रूपेश यादव एवं क्रांति यादव को रिमांड में लेने के लिये न्यायालय से आग्रह किया जा चुका है.

दूसरी तरफ पत्रकार विमल की पत्नी एवं उसके भाई शशि भूषण की विधवा को आंगनबाड़ी में नौकरी के लिये डीएम खुद पहल कर रही है.

बताते चलें कि दोनों हत्याकांड मामले में पुलिस के पास तकनीकी साक्ष्य इतने मजबूत है कि इसे आरोपित द्वारा झुठलाना नामुमकिन है.इसलिए बहुत जल्द इन लोगों और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने की कोशिश की जा रही है.