पूर्णिया : ऐना महल जमीनी विवाद मामले में चली गोली की जांच के लिये टीम गठित…22 लोगों का मोबाइल लोकेशन खंगालने के साथ 8 वीडियो क्लिप की जांच में जुटी पुलिस…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-28 मई(राजेश कुमार झा)विगत दिनों गुलाबबाग के ऐना महल में जमीनी विवाद में चली गोली की जांच के लिये जिला प्रशासन ने टीम गठित कर दी है.सूत्रों की माने तो 22 लोगों का मोबाइल लोकेशन खंगालने के साथ पुलिस को मिली 8 वीडियो क्लिप की जांच के लिये पुलिस ने काम शुरू कर दिया है.बताते चलें कि विगत दिनों ऐना महल के पास जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.इस मारपीट के दौरान के राउंड गोली चलने की बात सामने आई है.

जिसमें चंदन उरांव के हाथ मे गोली लगने की बात बताई जा रही है.चंदन उरांव ने इलाज के दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि हमलोगों के पूर्वज जिस जमीन पर रहते थे.उस जमीन को हड़पने की नीयत से कुछ जमीन ब्रोकर के साथ जमीन को खाली करवाने के लिये 20 से 25 हथियार बन्द अपराधी किस्म के लोगों आये और जबर्दस्ती जमीन खाली करने को लेकर मारपीट शुरू कर दी.जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो उन लोगो ने गोली चलानी शुरू कर दी.

जिससे मेरे हाथ मे गोली लग गई.मामले की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस आई.पुलिस के आता देख सभी अपराधी भागने में सफल हो गए.मामले की गम्भीरता को देखते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष जांच के लिये एक टीम गठित कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.