पूर्णिया : लोभी के गाँव में ठग भूखा नहीं मरता…साइबर ठगी का नया तरीका…शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला तीन कुख्यात शातिर को Cyber, Economic and Narcotic (CEN) की टीम ने किया गिरफ्तार…दिल्ली की किसी कम्पनी से लिया था शेयर ट्रेडिंग की ट्रेनिंग…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-23 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)पूर्णिया में तीन कुख्यात शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने
Cyber,Economic and Narcotic(CEN)की टीम पूर्णिया पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.बताते चलें कि ये तीन कुख्यात शातिर साइबर अपराधी कर्नाटक के सैकड़ों लोगों से शेयर ट्रेंडिंग के नाम से करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार होकर पूर्णिया में रह रहे थे.

कर्नाटक पुलिस को इन तीनों के पूर्णिया में रहने की जानकारी मिली.उसने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद से सम्पर्क कर मदद मांगी.पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने इस मामले को साइबर थाने के तेजतर्रार डीएसपी कौशल किशोर कमल को दिये.

उसके बाद डीएसपी कौशल किशोर कमल ने इन तीनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ पर इन तीनों साइबर अपराधियों ने बताया की हमलोग शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोग