पूर्णिया : 15 फरवरी से 23 फरवरी तक 45 परिक्षाकेंन्द्रों में कुल 39111 छात्र-छात्रायें देंगे मैट्रिक की परीक्षा…परीक्षार्थी जूता और मोजा पहनकर परीक्षा कक्षा में प्रवेश नहीं करेंगे…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-13 फरवरी(राजेश कुमार झा)रवि राकेश,अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रज्ञान सभागार में सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ ब्रिफिंग बैठक आहूत की गयी. दिनांक 15.02.2024 से प्रारंभ होकर दिनांक-23. 02.2024 तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी.

प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित की जानी है. परीक्षार्थियों को ज्ञातव्य हो कि प्रथम पाली में परीक्षार्थियों को 9:00 बजे पूर्वाह्न तक तथा द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों को 1: 30 बजे अपराह्न तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.उक्त निर्धारित समय के पश्चात परीक्षा कक्षा में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

परीक्षा संचालन हेतु जिला अंतर्गत कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सदर अनुमंडल अंतर्गत 29, बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत 03, धमदाहा अनुमंडल छह 08, बायसी अनुमंडल अंतर्गत 05 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत सभी परीक्षा केंद्र परिसर अथवा मुल्यांकन केंद्र के 500 गज की परिधि में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू किया गया है.

परीक्षा केंद्र के आसपास घूमने फिरने या किसी अन्य प्रकार से परीक्षा को प्रभावित करने की क्रियाकलाप के विरुद्ध संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निषेधाज्ञा जारी किया गया है. फ्रिस्किंग के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी,जोनल दण्डाधिकारी,सुपर जोनल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जो परीक्षा तिथि को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सतत् भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. अपर समाहर्ता महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व जांच पड़ताल करना सुनिश्चित करेंगे.

ताकि हरहाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था परीक्षा प्रारंभ की तिथि से पहले कराना सुनिश्चित करेंगे.अपर समाहर्ता द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर परीक्षा प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे.

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी कराने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारीयों को दिया गया. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे इसका अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन,ब्लूटूथ पेजर आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी,पर्यवेक्षक प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही करने का निर्देश दिया गया.कोई भी परीक्षार्थी जूता और मोजा पहनकर परीक्षा कक्षा में प्रवेश नहीं करेंगे. परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र देखने के पश्चात् ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति देंगे.

सभी केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक अपने केंद्र एवं कक्ष में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए व्यक्तिगत रूप जवाब दे होंगे.कदाचार पर नियंत्रण करने में कठिनाई होने पर अभिलंब प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से समन्वय बनाकर कदाचार पर पूर्ण नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग हेतु महिला कर्मी की प्रति नियुक्ति की गई है.

जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व से कार्यरत है और परीक्षा अवधि में लगातार कार्यरत रहेगा जिसका दुर्भाग्य संख्या 06454- 243000 ,242310 है.जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी विकाश कुमार जायसवाल,वरीय उपसमाहर्ता
को प्रतिनियुक्ति किया गया है.

परीक्षा के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देने की व्यवस्था किया गया है जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इसका विशेष ध्यान रहे कि समय पर सभी केन्द्रों पर परीक्षा की सामग्री पहुंच जाय.

परीक्षा के सफल संचालन के लिए रवि राकेश अपर समाहर्ता पूर्णिया को उप मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है. इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया, नोडल पदाधिकारी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सभी केंद्राधीक्षक तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे.