पूर्णिया : मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र का एक ऐसा गावँ जहाँ आज किसी के घर का चूल्हा नहीं जला…ये जिले का पहला ऐसा गावँ है जहां हजारों रामभक्तों ने आज श्रीरामोत्सव में श्रीराम के चरणपादुका को लेकर पूरा गावँ भ्रमण कर रामभोग ग्रहण किये एवं बांटे…भजन कीर्तन से पूरा माहौल अयोध्या जैसा लग रहा है…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-22 जनवरी(राजेश कुमार झा)मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बायसी अनुमंडल का गावँ कचौडा,जहां आज किसी के घरों में चूल्हा नहीं जला.पूरे गावँ ने आज प्रसाद के रूप में रामभोग को ग्रहण किया.आज इस गावँ में हजारों रामभक्त ने श्रीरामोत्सव पर श्रीराम के चरणपादुका को लेकर पूरा गावँ भ्रमण कर प्रसाद के रूप में रामभोग बांटे.

बताते चलें कि आज पूरे देश के साथ पूरा विश्व श्रीरामोत्सव मना रहा है.जिसको लेकर पूरा जिला राममय हो गया है.रामभक्त कहीं अनुष्ठान तो कहीं जागरण कर रहे है.कहीं रामलीला तो कहीं सुंदरकांड हो रहा है.कहीं खिचड़ी का भंडारा तो कहीं रामभोग बंट रहे है.देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे पूरा वातावरण ही राममय हो गया है.

इसी श्रीरामोत्सव में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बायसी अनुमंडल का एक गावँ कचौडा. जहां तकरीबन पांच हजार से अधिक हिन्दू परिवार रहते है.इस गावँ में आज तक एक भी मुसलमान नहीं बसे है.आज श्रीरामोत्सव को लेकर पूरे गावँ के किसी भी घरों में चूल्हा नहीं जला है.पूरे गावँ के रामभक्तों ने मिलकर रामभोग का भंडारा किया.

जिसे प्रसाद के रूप में बांटे भी और खुद भी ग्रहण किये. सबसे खास बात ये है कि आज श्रीरामोत्सव पर पूरे गावँ के रामभक्तों ने सुबह-सुबह श्रीराम के चरणपादुका को लेकर पूरा गावँ भ्रमण किया और श्रीराम मंदिर में चरणपादुका को रखकर प्रसाद ग्रहण किये.आज पूरा गावँ पूरे उल्लास के साथ श्रीरामोत्सव को मना रहा है.पूरा गावँ एक जगह एकत्रित होकर भजन कीर्तन में व्यस्त है.जानकारी मिलते ही आसपास के गावँ के हजारों रामभक्त धीरे-धीरे उस गावँ में पहुंचकर अयोध्या जैसा माहौल बना दिये है.