पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां कर रही है! जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक करते हुए जरूरी ऐतिहात बरतने की सलाह दे रहे है, साथ ही साथ सभी आयुवर्ग के लिये टीकाकरण में भी तेजी लाने के सभी उपाय किये जा रहे है!
खास तौर पर 15 से 17 आयुवर्ग के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराने की सलाह दी जा रही है! स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक तकरीबन 52 हजार बच्चों को कोविड19 का पहला डोज दिया जा चुका है, अभी तकरीबन 02 लाख 04 हजार बच्चों को दिया जाना है!
जिसके लिये बहुत तेजी से काम किया जा रहा है.दूसरी तरफ जिनको दोनों डोज लग चुका है उनके लिये 10 जनवरी के बाद बूस्टर डोज लगने की उम्मीद बताई जा रही है।