पूर्णिया:-08 मार्च(राजेश कुमार झा)मधुबनी टी ओ पी थानाक्षेत्र में हुई हर्ष फायरिंग मामले ने मधुबनी टी ओ पी थानाध्यक्ष पर कई सवाल खड़े कर दिए है. जिसकी जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दिए है.बताते चलें कि बीते रात शहर के मधुबनी थानाक्षेत्र में एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग हुई.इस हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति का कान उड़ गया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जिससे वो गंम्भीर रूप से घायल हो गए.कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आनन फानन में घायल व्यक्ति को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां उनका इलाज चल रहा है. कार्यक्रम में शामिल एक लड़के ने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आई भी लेकिन कार्यक्रम में शामिल कुछ रसूखदारों ने पुलिस को कारवाई नहीं करने के लिए राजी कर लिया.
टी ओ पी थानाध्यक्ष भी रसूखदारों के दबाव में कोई कारवाई नहीं की. जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई तो मामले की छानबीन शुरू हुई.जब पुलिस ने घायल व्यक्ति से पूछताछ करने मैक्स अस्पताल गए तो घायल व्यक्ति के साथ वाले तुरंत भाग खड़े हुए.पुलिस ने घायल व्यक्ति से पूछताछ कर आगे की कारवाई कर रही है.दूसरी तरफ कारवाई में हुई देरी को लेकर टी ओ पी थानाध्यक्ष पर गिर सकती है गाज.