पूर्णियामध्याह्न भोजन बनने के बाद सर्वप्रथम स्कूल के हेडमास्टर एवम् रसोइया उसे चखेंगे… वेलकमिंग माहौल में बच्चों का होगा नामांकन…जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-05 जून(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार(भा॰प्र॰से॰)की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए ,जिला जन संपर्क पदाधिकरी,सिविल सर्जन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं धमदाहा,जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं बाढ़ निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया,डीपीओ आईसीडीएस एवं अन्य सभी पदाधिकारी सभा कक्ष में मौजूद थे।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक की शुरूआत में जिला पदाधिकारी महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री के समीक्षात्मक बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम एवं योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें साथ ही भौतिक निरीक्षण का जीपीएस फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायें।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रखंड स्तर पर जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं से अवगत होकर उसका निवारण ससमय करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा विभाग वार संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षात्मक बैठक में मध्यान्ह भोजन की गुणवता को लेकर जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा की शत-प्रतिशत एसओपी का पालन हो इसको सुनिश्चित करें ।एसओपी के अनुसार मध्याह्न भोजन बनने के बाद सर्वप्रथम स्कूल के हेडमास्टर एवम् रसोइया उसे चखेंगे एवं भोजन बनने के आधा घंटे के अंदर बच्चों को भोजन दिया जाएगा।

निदेश दिया गया कि इससे संबंधित लॉग बुक एवं पंजी का संधारण स्कूलों में करें जिसे समय समय पर संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा “स्कूल चले हम अभियान” के तहत जिला शिक्षा पदाधिकरी को आंगनबाड़ी के 6 वर्ष या अधिक उम्र के बच्चों के नामांकन के लिए एक तारीख तय करने का निर्देश दिया गया।

तय की गई तारीख पर वेलकमिंग माहौल में बच्चों का नामांकन कराने एवं नामांकन के समय ही टेक्स्ट बुक उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए टीवी के साथ साथ अन्य इक्विपमेंट जो की लाइव क्लासेस के लिए जरूरी है को ससमय व्यवस्था कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

बताते चले की जिला पदाधिकारी महोदय को क्षेत्र भ्रमण के दौरान रुपौली प्रखंड के पंचायत कोयली सिमरा पूर्व के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया था कि उस पंचायत में 2 प्राथमिक विद्यालय है, परंतु शिक्षक एवं क्लासरूम की कमी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इस पर आज की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस समस्या का भी निदान करने का निर्देश दिया गया ।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया की कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पूर्व में जिला अधिकारी महोदय के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टैप वाटर की उपलब्धता एवम् स्कूलों में चपाकल की मरमत्ती कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा करवाई गई है। शेष बचे हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर टैप वाटर की व्यवस्था एवं स्कूलों में चपाकल की उपलब्धता जल्द कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री,कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि लंबित मामलों का निष्पादन संतोषजनक नहीं हो रहा है। संबंधित पदाधिकारियों को तीव्र गति से आवेदन को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना,अस्पताल एवं विद्यालय के लिए भूमि की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना,भूमि विवाद,लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की प्रगति, मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन,माननीय न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग से प्राप्त पत्रों का निष्पादन,लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस ,आपूर्ति विभाग, जिला भू अर्जन,आपदा, मनरेगा, पीएचईडी बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित विभागों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन की समीक्षा में पाया गया कि अग्निकांड में हुए गृह क्षति का सत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।

साथ ही साथ आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का आधार सीडिंग अविलंब कराने का निर्देश सभी एसडीओ और अंचलाधिकारी को दिया गया।

इसी प्रकार माननीय न्यायालय सी डब्ल्यू जे सी, एमजेसी,मानवाधिकार आयोग लोकायुक्त,माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त पत्रों की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को लगातार निर्देश देने के बावजूद भी सीडब्ल्यूजेसी के मामले अभी भी लंबित है ।

इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया।

लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों को अगले सोमवारीय (साप्ताहिक)बैठक के पहले लंबित मामले को जल्द से जल्द निष्पादन कर सूचित करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।

साथ ही साथ जिला निर्वाचन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर निर्देश दिया गया कि इलेक्शन को लेकर जो मुख्य इंडिकेटर है उसके अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।